Jio phone se paise kaise kamaye | जिओ फोन से पैसे कैसे कमाए 2022

5/5 - (2 votes)

जिओ फोन से पैसे कैसे कमाए, जियो फोन से पैसे कमाने का आसान तरीका, जिओ फोन से हर महीने कितने पैसे कमा सकते हैं, जियो फोन से कौन-कौन से ऐप से पैसे कमा सकते हैं।

हेलो दोस्तों आप सब कैसे हैं। आज हम बात करने वाले हैं की jio phone se paise kaise kamaye । अगर आप भी जियो फोन से पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि जियो मोबाइल के मदद से हम पैसे कैसे कमा सकते हैं।

आजकल ऑनलाइन पैसा कमाना बहुत ही आसान हो गया है। जब से हमारे पास एक अच्छा स्पीड वाला इंटरनेट आया है। अपने मोबाइल से घर बैठे कोई भी ऑनलाइन पैसा कमा सकता है। पैसे कमाने के लिए सिर्फ आपके पास मोबाइल है। तो हर महीने आप अच्छा खासा पैस कमा सकते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं जिओ फोन से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।

jio phone se paise kaise kamaye
Jio phone se paise kaise kamaye

जिओ फोन से पैसे कैसे कमाए | Jio se paise kaise kamaye

अगर आप jio phone से पैसे कमाना चाहते है। वो बी घर बैठे तो में। आपको कुछ ऐसे popular तरीके बताउंगा। जिनके मदद से आप घर बैठे jio phone से पैसे कमा सकते है। जिओ फ़ोन से पैसे कमाने के कुछ तरीके नीचे दिए गए है। जिनका उपयोग करके पैसे कमा सकते है।

1. YouTube

Jio keypad smartphone की मदद से यूट्यूब से अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एक यूट्यूब अकाउंट का जरूरत पड़ेगा। यूट्यूब अकाउंट बनाना फ्री और आसान है। YouTube जाकर अपना अकाउंट create कर लीजिए और अपना एक चैनल बना लीजिए जिस पर आप अपना वीडियो अपलोड करेंगे।

वैसे तो जियो फोन से यूट्यूब चलाना मुश्किल है। लेकिन चला सकते हैं। Daily आपको अच्छे quality का वीडियो अपलोड करते रहना है और जब एक बार आपका यूट्यूब चैनल popular हो जाएगा। तो आप youtube channel से हर महीने लाखों रुपये कमा सकते हो। लेकिन इसके लिए कुछ criteria है।

YouTube channel से पैसे कमाने के लिए आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 subscribers और 4000 watch time पूरा करना होगा। जब आपका यह criteria पूरा हो जायेगा। तब ही आप अपना चैनल Google Adsense से monetize कर पाएंगे। जब चैनल मोनेटाइज हो जायेगा तब जाकर गूगल एडसेंस से हर महीने लाखों रुपये कमा सकते है।

2. Jio Chat

jio chart app भी जिओ कंपनी का ही एक ऐप है। जिनके मदद से आप जिओ फोन से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन आप सोच रहे होंगे की जियो चैट एप से पैसे कैसे कमाए यह तो एक chatting app है। लेकिन इसमें सोचने वाली कोई बात नहीं है।जिओ ने इसमें एक ऑफर लाया है refer and earn का। जिनके मदद से आप पैसे कमा सकते हो। अगर इस ऐप से पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आपको रेफर करना होगा इस ऐप से 2000 तक पैसे कमा सकते हैं। पैसे कमाने के लिए नीचे नहीं आएंगे steps को फॉलो करें।

step 1 : jio chat app को जियो फोन में डाउनलोड करें।

step 2 : उसके बाद अपना फोन नंबर डालकर अकाउंट create कर ले।

step 3 : इस ऐप से referal link को copy करके सोशल मीडिया साइट पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है जैसे फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर इंस्टाग्राम आदि।

step 4 : अगर कोई आपके link से jio chat app को डाउनलोड करते हैं तो आपको उसके बदले पैसे मिलेंगे यह पैसे आपके jio money wallet में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

3. PayTm

Paytm एक बहुत ही पॉपुलर मोबाइल रिचार्ज ऐप है। Jio phone के मदद PayTm app से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको jio app store से PayTm app को डाउनलोड कर होगा। उसके बाद अपना अकाउंट इस ऐप मैं बना लीजिए।

PayTm app से पैसे कमाना केलिए मोबाइल रिचार्ज करना होगा। जब आप अपना या किसी और का मोबाइल रिचार्ज करेंगे PayTm app के द्वारा तो आपको cashback और reward मिलेंगे।

paytm upi से भी पैसे ट्रांसफर करके कैशबैक और रिकॉर्ड पा सकते हैं। और भी बहुत सारे बिल भर के अच्छा खासा रिवॉर्ड और cashback पा सकते हैं। जैसे बिजली बिल, टीवी रिचार्ज, फास्ट टैग रिचार्ज, गैस बिल आदि।

4. Facebook

जिओ फोन के मदद से फेसबुक से आसानी से पैसे कमा सकते है। जियो फोन में पहले से ही फेसबुक ऐप इंस्टॉल रहता है।आपको बस फेसबुक पर जाकर अपना एक पेज create करना है। जब आपका फेसबुक पेज बहुत पॉपुलर हो जाए और उसमें daily visitors आने लगेंगे। तो आप उस पेज को फेसबुक से मोनेटाइज कर लीजिए। आप के वीडियो पर ads आना शुरू हो जाएंगे। जिनसे हर महीने पैसे कमाने लगेंगे।

5. Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग से बी जियो फोन से पैसे कमा सकते हैं। यह भी ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है। Affiliate Marketing से हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए मेहनत भी बहुत करनी पड़ती है। Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए किसी e-commerce साइट पर affiliate account होना चाहिए जैसे facebook, Amazon, ebay, meesho etc.

अपने एफिलिएट अकाउंट से किसी पॉपुलर प्रोडक्ट का link कॉपी करके सोशल मीडिया साइट पर शेयर करना है। जब भी कोई उस link से प्रोडक्ट को खरीदेगा। तो आपको उसके बदले कमीशन मिलेगा इस तरह हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं।

6. URL Shortener

url shortener करके पैसे कमाने का यह भी एक आसान तरीका है। यह काम जियो फोन से बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जो url shortener करने की सुविधा देते है। जिस वेबसाइट से भी url short करना चाहते हैं। उस पर पहले अकाउंट बना लीजिए उसके बाद कोई सा भी एक लिंक short करके social media पर शेयर कीजिए। उस लिंक पर जितना ज्यादा click आएगा उतना ज्यादा earning होगा।

7. Swagbucks

यह एक सर्वे वेबसाइट है। Jio phone से पैसे कमाने का best और आसान तरीका। इसमें कोई आपको costly smartphone का जरुरत नही है। Google में जाकर search करना है swagbucks और अपना अकाउंट इस वेबसाइट पर बना लेना है।

इस site पर जब login करेंगे। तो आपको बहुत सारे surveya मिल जायेंगे। जिनको complete करने पर आपको उसके बदले points मिलते है। जितना ज्यादा सर्वे करेंगे उतना ज्यादा points मिलेंगे। उस पॉइंट को पैसे में बदलकर आप अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो। इस तरह जिओ फ़ोन से स्वागबक्स से पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

इस article में मैंने jio phone se paise kaise kamaye जो जानकारी शेयर की है वह आप केलिए बहुत helpful रहा होगा मैं उम्मीद करता हो। अगर आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा तोह अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिये गा।

उन्हें बी जानकारी मिल जाये जिओ फ़ोन से पैसे कैसे कमाए। अगर आपको कोई doubt हो तो comment करके जरूर हमसे पूछ सकते है।

My name is Maaz Ahmad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

Leave a Comment