गांव में रहकर पैसे कैसे कमाए, गांव में कौन सा बिज़नेस करना चाहिए, बिना पैसे के कोण सा बिज़नेस करे गांव में, गांव में रहकर कितने पैसे कमा सकते है।
हेलो दोस्तों आप सब कैसे है। क्या आप बी गांव में रहकर पैसे कमाने चाहते है। आज हम बात करेंगे के गाँव में रहकर हर महीने अच्छा खासा पैसे कैसे कमाए। गांव में ऐसे बहुत सारे तरीके है। जिनसे हम 20 हजार से लेकर लाखों रुपये तक महीने के पैसे कमा सकते है।
हमारे देश के ज्यादातर लोग अभी भी गांव में ही रहना पसंद करते है। क्युकी गांव में सुख शांति मिलती है। जो लोग गांव छोड़ कर शहर के तरफ जाते है। उसमे ज्यादातर पैसे कमाने के लिए जाते है। हमारे देश के 60% आबादी अभी भी गांव में रहती है।
Small Business Ideas: इस ट्रिक से आप एक साल में अपने शहर का बड़ा ब्रांड बना सकते हैं
इसलिए गांव में अभी भी ऐसे बहुत सारे काम है। जिन्हे करके हम बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है। गांव में अभी भी काम की कमी नही है। बल्कि काम करने वालो की कमी है।
अगर आप जानना चाहते है। गाँव में रहकर कौन कौन से तरीके है। जिनसे हम पैसे कमा सकते है। तो इस आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़िए गा।
इस ट्रिक से आप चलते-फिरते मोबाइल से ₹5000 रुपए प्रतिदिन कमा सकते है
गांव में पैसे कमाने के कौन कौन से तरीके है
अगर आप गाँव में रहते है और पैसे कमाना चाहते है। तो दो तरीके है पहला तरीका है ऑनलाइन और दूसरा है ऑफलाइन। गांव में ऑनलाइन पैसे कमाने थोड़ा मुश्किल होता है। क्युकी इंटरनेट उतना अच्छा रहता नही है और बिजली भी बराबर नही रहता है।
जहां तक बात करे ऑफलाइन का तो इसमें वह सब का कोई परेशानी नहीं रहता है। और यह काम ज्यादातर सभी लोग कर लेते है। यह काम समाज में भी ज्यादा आता है। क्यूंकि उस काम को हम देखते है कैसे करता है।
तो चलिए आज हम आपको online और offline दोनों काम के बारे में बताते है।
दिवाली से पहले शुरू करें ये बिज़नेस, 15 दिन में होगी लाखों की कमाई, देखें तरीका
गांव में online business करके पैसे कमाने का तरीका
गांव में रहकर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हो। तो इसके लिए आपके पास smartphone या laptop होना चाहिए साथ में अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी चाहिए। तो चलिए हम आपको बताते है वह ऑनलाइन कौन से तरीके है। जिनसे गांव में रहकर पैसे कमा सकते है।
1. Blogging
आपको पास अगर अच्छा knowledge है। तो आप अपने वेबसाइट बनाकर दूसरों तक वह ज्ञान पहुंचा सकते है। आपको जो language आता है। उसी में आप आर्टिकल लिखये जरुरी नही है english आना।
जब आपका वेबसाइट popular हो जायेगा तब google Adsense से monetize करके पैसे कमा सकते हो। आप जितना म्हणत करोगे उतना ज्यादा पैसा कमाओ गए।
2. Youtube
YouTube से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन चाहिए। और थोडा बहुत आपको video editing करने यह सब आना चाहिए। जब आप येह सब पूरा कर लेंगे उसके बाद।
यूट्यूब पर अपना एक चैनल बना लेना है। उसके बाद अपने यूट्यूब वीडियो के लिए कोई topic चुन लेना है। उससे टॉपिक पर आपको रोज विडियो डालना है चैनल पर बनाकर।
जब चैनल पर 1000 subscribers और 4000 watch time पूरा हो जायेगा। तब google Adsense से monetize करके पैसे कमा सकते हैं।
3. Mini Bank Branch
आप अपने गांव में छोटा सा खुद का mini Bank खोल कर पैसे कमा सकते हो। क्युकी सभी लोग को बैंक के लिए सहर जाना पड़ता है। जब आप गांव में बैंक खोल देंगे। तो वह लोग आपके बैंक में आने लगेंगे। जिनसे आपको फ़ायदा होगा और पैसे कमाने लगेंगे।
लेकिन इसके लिए आपको अपने नजदीक के बैंक में जाकर उनसे कियोस्क लेना पड़ेगा। तभी जाकर अपना खुद का छोटा सा बैंक रख सकते है और बाद में ATM machine बी लगा सकते है।
4. CSC Service Center
अगर आप थोड़ा बहुत पढ़े लिखे है तो CSC Center खोल कर पैसे कमा सकते है। लेकिन इसके लिए आपको CSC id password लेने पड़ेगा। तभी जाकर अपना csc center खोल सकते है। अगर आपको CSC का id password चाहिए तो वह आपको CSC के आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जायेगा।
आप csc center पर बहुत सारे काम करके पैसे कमा सकते हो। जैसे आधार कार्ड बनाना, आधार कार्ड में सुधार करना, राशन कार्ड बनाना, प्रधानमंत्री किसान योजना के लिए अप्लाई करना और भी बहुत सारे गवर्नमेंट का scheme आता है जिन्हे अप्लाई करके पैसे कमा सकते हो।
5. Online Earning
ऑनलाइन ऐसे बहुत सारे ऐप और वेबसाइट आते है। जिन पर काम करके पैसे कमा सकते है। अगर आपके पास कोई skills है fiverr जैसे वेबसाइट पर अकाउंट बना कर दूसरे व्यक्ति के लिए काम करके पैसे कमा सकते हो।
नही तो ऐसे बहुत सारे वेबसाइट और ऐप है। जहां पर ads dekhkar, captcha filling, data entry, survey करके पैसे कमा सकते है।
घर बैठे करें ये काम, 50 से 80 हजार रुपए हर महीनेकमाई होगी, यहाँ जाने पूरी जानकारी
गांव में offline business करके पैसे कमाने का तरीका
गांव में रहकर ऑफलाइन पैसे कमाने चाहते है। तो इसके लिए आपको सोचना पडेगा कौन सा बिज़नेस चलेगा आपके गांव में। अगर आप कोई सा भी बिज़नेस शुरू कर देंगे और नही चला तो आपको बहुत नुकसान उठाना पड़ेगा। कोई सा भी बिज़नेस करना है। गांव में पहले उसके बारे सोच समज लीजिहै।
में आपको बहुत सारे गाँव में चलने वाले बिज़नेस ideas बताऊँगा। उसमे से जो अच्छा लगे वह बिज़नेस choose कर लीजिये। और बहुत सारे पैसे कमाए हर महीने आराम से ।
1. खेती का काम करके पैसे कमाए
आपके पास खेती है और उससे पैसे कमाने चाहते है। तो उसके लिए आपको खेती पर मेहनत करना पड़ेगा। बिना मेहनत का कुछ नही होता है।
खेती से अच्छा खासा पैसे कमा सकते हो। इसके लिए आपको खेती में महंगे फसल उगाना पड़ेगा। आपके area में जो भी महंगे फसल होते है। उसका खेती करके पैसे कमा सकते हो।
2. General Store की दूकान से पैसे कमाए
गांव में बिज़नेस के बारे में सोच रहे हो। तो general Store का business बहुत अच्छा है। क्योंकि इसमें घाटा लगने का काम chance है।
किराने की दुकान के लिए 15-20 हजार तक लागत लग सकता है। और हर महीने आराम से 20-25 हजार तक कमा सकते हो अपने गाँव में रहकर।
3. Tuition Center खोल कर पैसे कमाए
Tuition हो या coaching center अभी भी बहुत demand है। आजकल सभी लोग अपने बच्चे को ट्यूशन भेजना पसंद करते है। क्योंकि कोई नही चाहता है की उसका बच्चा पढ़ने में कमजोर रहे।
सहर में ट्यूशन तो आराम से मिल जाता है। लेकिन गांव में ट्यूशन बहुत कम मिलता है। अगर पड़े लिखे है। तो अपना ट्यूशन सेंटर खोल कर पैसे कमा सकते है।
4. सब्जी बेचकर गांव में पैसे कमा सकते है
सब्जी तो सभी का जरुरत का चीज़ है। सभी गांव में सब्जी नहीं मिलते है। सब्जी लेने के लिए शहर जाना पड़ता है। अगर आप सब्जी का बिज़नेस शुरू करना चाहते है। तो इसके लिए आपको एक ठेली का जरुरत पडेगा सब्जी बेचने के लिए।
यह बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम 2-3 हजार रुपये का लगत लगे गा।
5. Tent House का बिज़नेस करे गांव में
गांव में शादी और functions बहुत होता है। शादी के लिए बहुत सामान का जरुरत पड़ता है। जैसे tent, chairs यह सब खरीद नही सकता है इसलिए इसे rent पर लेते है।
यह बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको 25-30 हजार का लगत लगे गा। शादी के टाइम आराम से लाखो रूपया इस business से कमा सकते हो।
6. दूध का diary का business शुरू करें
गांव में दूध का डायरी का बिज़नेस शुरू करके पैसे कमा सकते हो। यह बिज़नेस गाव के लिए बहुत अच्छा है। इसमें आपको नुकसान भी नही होगा। इसके लिए आपको 8-10 गाय और भैसें की जरुरत पड़ेगी। आप अपना खुद का डायरी भी खोल सकते हो।
इस business से महीने के 25-30 हजार रुपया कमा सकते हो। अगर आपके पास पहले से ही गाय और भैसे है। तो कम खर्चा आएगा।
अपने खुद का डायरी शुरू करने के लिए 35-40 हजार रुपये लगे गा।
7. मछली का बिज़नेस गांव में शुरू करे
मछली का बिज़नस भी गांव में अच्छा चलता है। लेकिन यह बिज़नेस काम करने के लिए आपके पास थोड़ा जमीन होना जरुरी है । इस business में पैसे कम लगता है। लेकिन मेहनत ज्यादा करनी पड़ती है।
मछली पालने के लिए सबसे पहले तालाब का निर्माण करवाना होगा और उस में पानी भरना होगा। जब यह काम पूरा हो जाये तो उसमें मछली लाकर डालना है। इसमें आपको 5-6 हजार का लागत लगे।
इस business से महीने के 20-25 हजार रुपये कमा सकते है।
8. मुर्गी पालन का बिज़नेस शुरू करे
मुर्गी पालन का बिज़नेस गांव में चलने वाला एक बहुत बढ़िया बिज़नेस है। इसमें आपको खर्च में काम आएगा। आप कम दाम में मुर्गी खरीदार उसे पालकर ज्यादा दाम में बेच सकते हैं।
मुर्गी के साथ उसके अंडे बेचकर पैसे कमा सकते हैं। यह काम करके महीने के 8 – 10 हजार रुपये पैसे कमा सकते है।
9. चाय की दुकान शुरू करें
चाय के बारे में आप सब तो जानते ही है। चाय सभी के घर में बनता है। चाय की दुकान खोलने के लिए ऐसा जगह डुंडे जहाँ सुबह और शाम बहुत ज्यादा आदमी जमा होते है।
चाय के दुकान के साथ उसमे और भी बहुत सारे खाने पीने का सामान रख सकते हो।
यह काम शुरू करने के लिए 2-3 हजार रुपया लगेगा और हर रोज 500 रुपया कमा सकते है।
इस ट्रिक से आप चलते-फिरते मोबाइल से ₹5000 रुपए प्रतिदिन कमा सकते है
10. आटा चक्की का Mill शुरू करें
सभी गांव में अनाज होता है और ऐसे बहुत सारे अनाज होता है। जिन्हे हमें पीसने की जरुरत होती है। गांव में बहुत कम होता है अनाज पीसने का machine । अगर आप यह बिज़नेस शुरू करने चाहते हो तो कर सकते हो।
यह बिज़नेस शुरू करने आपको मशीन खरीदना पड़ेगा जिसका कीमत 40-50 हजार रुपया लगेगा।
आटा चक्की machine से मसाले , गेहूं और बहुत चीज़ पीस सकते हो। यह बिज़नेस करके महीने के 15-20 हजार रुपये कमा सकते है।
निष्कर्ष
मैंने इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देने के कोसिस की है। अगर कही कुछ छूट गया है या कोई गलती हो तो हमें कमेंट करके बताये। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ share कीजिये। ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो।
अगर आपको इस आर्टिकल के सम्बन्ध में doubt हो तो कमेंट करके जरूर पूछ सकते है।
यह भी पढ़ें:
- Small Business Ideas: इस ट्रिक से आप एक साल में अपने शहर का बड़ा ब्रांड बना सकते हैं
- इस ट्रिक से आप चलते-फिरते मोबाइल से ₹5000 रुपए प्रतिदिन कमा सकते है
- घर बैठे करें ये काम, 50 से 80 हजार रुपए हर महीनेकमाई होगी, यहाँ जाने पूरी जानकारी
- BHIM App से पैसे कैसे कमाए । How to earn money from Bhim App in hindi
घर बैठे करें ये काम, 50 से 80 हजार रुपए हर महीनेकमाई होगी, यहाँ जाने पूरी जानकारी
1 thought on “गांव में पैसे कैसे कमाए (20+ तरीके) | Gaon me paise kaise kamaye”