Bigo live app एक बहुत ही पॉपुलर लाइव स्ट्रीमिंग ऐप है। जिसे दुनिया भर में करोड़ों लोगों द्वारा लाइव स्ट्रीमिंग के लिए और वीडियो देखने के लिए यूज करते हैं। यह एक entertainment करने के लिए बहुत अच्छा ऐप है। फ्री टाइम में टाइम पास भी हो जाता है। बिगो लाइव ऐप से हम पैसे भी कमा सकते हैं। बहुत सारे लोगों को यह पता नहीं है कि bigo live app क्या है और इसका यूज करके पैसे कैसे कमाया जाता है। इन सब के बारे में बताएंगे इस आर्टिकल को आज तक पढ़िए।
आजकल बहुत कम लोग टेक्स्ट मैसेज और वॉइस कॉलिंग करते हैं। ज्यादातर लोग वीडियो कॉलिंग करते हैं। बिगो ऐप से आप वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं और दुनिया भर के लोगों के साथ जुड़ सकते हैं।
बिगो लाइव ऐप यह एक ऐसा ऐप है जहां पर open लाइव वीडियो स्ट्रीम कर सकते हो और किसी भी व्यक्ति के साथ लाइव वीडियो कॉल कर सकते हो। इसमें बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं जो बाकी ऐप में नहीं देते हैं।
बिगो लाइव ऐप क्या है | Bigo live app kya hai
बिगो लाइव ऐप एक लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग social नेटवर्क ऐप है। इस ऐप की मदद से दुनियाभर में नए दोस्त बना सकते है और उनसे लाइव वीडियो चैट कर सकते हैं। यह ऐप आपको लाइव वीडियो स्ट्रीम और प्राइवेट लाइव वीडियो स्ट्रीम का feature देता है।
बिगो लाइव में आप ग्रुप वीडियो चार्ट, लाइव वीडियो चार्ट और मैसेज कर सकते हो यह app आपको यह सब features प्रोवाइड करती है।
बिगो ऐप डाउनलोड कैसे करें | Bigo app download kaise kare
बिगो लाइव ऐप से अगर पैसा कमाना चाहते हो। तो आपको उसके लिए पहले इस ऐप को डाउनलोड करना होगा। App को डाउनलोड करने के लिए कुछ स्टेप्स को follow करना होगा।
Step 1 : playstore को open करना है।
Step 2 : Bigo live app search करना है ।
Step 3 : उसके बाद इस ऐप को इंस्टॉल कर लेना है।
बिगो ऐप पर अकाउंट कैसे बनाएं | Bigo app par account kaise banaye
अगर आप इस ऐप से पैसे कमाना चाहते है। तो आपको पहले अकाउंट बनाना होगा इस ऐप पर। अकाउंट बनाने के लिए sign up पर क्लिक करना होगा तो आपके सामने facebook, Twitter , google, instagram and phone का option आएगा। इसमें से किसी एक ऑप्शन चूज करके आप लॉगिन कर सकते है। आप इसमें manually भी अकाउंट बना सकते हैं।
facebook से लॉगइन कैसे करें। आपको फेसबुक के आइकॉन पर क्लिक करना है। उसके बाद लॉगइन करना है और और authorize बटन पर क्लिक करना है।
आप जैसे ही authorize बटन पर क्लिक करेंगे। तो आपका अकाउंट वीवो लाइव ऐप पर बन जाएगा।
बिगो लाइव ऐप को इस्तेमाल कैसे करें | Bigo live app use kaise kare
बिगो ऐप यूज़ करना बहुत ही आसान है। लेकिन बहुत सारे लोग हैं। जिनको बिगो ऐप चलाना नहीं आता है और उसको पता नहीं है। इसको यूज़ कैसे करें और उसको बहुत मुश्किल होता है इसको चलाने में। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इस ऐप को कैसे इस्तेमाल करते हैं।
Home Button : इस button का यूज़ करके आप इस ऐप के पॉपुलर वीडियोस को देख सकते हो।
Live Button : इसका यूज करके आप लाइव कर सकते हो इस ऐप में और वीडियो कॉल में कनेक्ट होकर दूसरे से बात कर सकते हो।
Global Button : इस button का use करके आम दूसरी country का वीडियो देख सकते है।
My Profile : इस बटन का use करके आप अपने प्रोफाइल का सेटिंग कर सकते हो और यह भी देख सकते हो कि आपको कौन follow कर रहा है और आप किस को follow कर रहे हो।
बिगो लाइव ऐप से पैसे कैसे कमाए | Bigo live app se paise kaise kamaye
Bigo live app से पैसे कैसे कमाए। पैसे कमाने के लिए इस ऐप पर आपको live video streaming करना होगा और उसमें आपको अपना टैलेंट दिखाना होगा उसके बदले आपको beans देंगे आपके viewers अगर आपका टैलेंट मैं पसंद आया तो और भी बहुत सारे तरीके हैं। पैसे कमाने का इस ऐप से तो चलिए आपको हम नीचे बताते हैं वह क्या तरीके हैं।
Virtual gift exchange करके पैसे कमा सकते हैं
Bigo live app से पैसे कमाने का यह एक option gift exchange का होता है। लेकिन इसके लिए लाइव वीडियो स्ट्रीम करना होगा और आपको famous होना होगा। आप जितना famous होंगे आपको उतना ज्यादा gifts आएगा और वह gift आप beans में covert कर सकते हो। उसे फिर अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हो beans को पैसे में बदल कर।
Product Sponsor करके पैसे कमा सकते है
इस ऐप पर दूसरे लोगों का प्रोडक्ट स्पॉन्सर करके पैसे कमा सकते हो। इसके लिए लाइव वीडियो स्ट्रीम करना होगा और उस स्ट्रीम में उसको product का लिंक add करना होगा। जो व्यक्ति भी उस लिंक से उस प्रोडक्ट को buy करेगा आपको उसका comission मिलेगा। आप जितना famous होंगे आपको उतना ज्यादा कमाई product Sponsor से होगा।
Daily Vlog video बनाकर पैसे कमा सकते हैं
Bigo live app पर आप अपने डेली routine video डालकर पैसे कमा सकते हो। अगर आप रोजाना इंटरेस्टिंग वीडियो बनाकर। इस ऐप पर डालेंगे तो आपका वीडियो लोगों को पसंद आएगा तो आप पैसे कमा सकते हो लेकिन इसके लिए आपको कोई अच्छा वीडियो बनाना होगा जो कि देखने में अच्छा लगे।
Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं
Bigo app पर एफिलिएट मार्केटिंग से भी पैसे कमा सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपके पास कम से कम 10000 followers होना चाहिए और आपके पास एक्टिव followers होने चाहिए। ताकि कोई प्रोडक्ट स्पॉन्सर करें तो ज्यादा लोगों के तक पहुंच पाए। आप इस ऐप पर बहुत फेमस हो जाएंगे तो बड़े-बड़े कंपनी आपको फोन करके आप को उनके प्रोडक्ट का स्पॉन्सर करने देंगे इसलिए स्टार्टिंग में आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी।
How to earn money from Bigo Live
FAQ’s
Bigo live app को किसने और कब बनाया
इस ऐप को David Li और Jason Hu ने 2014 में बनाया था।
Bigo live app से से हर महीने कितने कमा सकते हैं
हर महीने ₹35000 हजार रुपए इस ऐप से कमा सकते हैं।
Bigo Live पर पैसे कैसे कमाते है
Bigo पर live stream कर अपना टैलेंट दिखाना पड़ता है. जिसे देख कर audience हमें gifts और beans देते है.
निष्कर्ष
यह आर्टिकल आपको कैसा लगा। मैंने इस आर्टिकल में आपको Bigo live app से पैसे कैसे कमाए, कैसे डाउनलोड करे, कैसे यूज़ करे सभी जानकारी दे है। अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिएगा और आपको कोई सवाल हो तो कमेंट कीजिये गा।