BHIM App से पैसे कैसे कमाए । How to earn money from Bhim App in hindi

4.5/5 - (2 votes)

BHIM App से पैसे कैसे कमाए ? अगर आप इसके बारे में सर्च कर रहे है। तो आपको इसके बारे पूरी जानकारी मिलेगी। हमारे भारत में टेक्नोलॉजी बढ़ते जा रही है। इसलिए हमें इन चीजों की जरुरत पड़ रही है। क्योंकि अब सब जगह चीज़े online हो रही है। और हमारा देश digital होता जा रहा है।

bhim app se paise kaise kamaye

जैसे हमें किसी को online money transfer करना है movie ticket booking, mobile recharge, bill payment और भी बहुत सारे चीज़ इन एप से कर सकते है। इन वेबसाइट और ऐप के मदद से घंटों का काम हम कुछ ही मिनट में कर सकते है। यह ऐप हमारे जीवन को बहुत आसान बना दिया है पैसे का लेन देन केलिए।

BHIM App क्या है?

BHIM App का पूरा नाम Bharat Interface For Money है. यह Unified Payment Interface पर आधारित एक Payment App है. इस ऐप को government द्वारा संचालित किया जाता है. इसको Prime Minister श्री नरेंद्र मोदी ने launch किया था. 14 April को भीमराव अंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर इस ऐप को सभी देश वासी केलिए शुरू किया था।

भीम ऐप को download कैसे करे?

Bhim App को डाउनलोड करने केलिए निचे दिए गए steps को follow कीजिये :

1. भीम ऐप को डाउनलोड करने केलिए किसी भी App Store को open करे.

2. उसके बाद search box में Bhim App को सर्च करे.

3. भीम ऐप को अपने फ़ोन में install कर ले.

Bhim App में Account कैसे बनाये

इस App में अकाउंट बनाने के लिए निचे दिए गए steps को follow करे.

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में app को open करे.

2. उसके बाद आपको जो भाषा आता है उसे चुने और proceed बटन पर क्लिक करे.

3. आपके फ़ोन में जो sim card बैंक से लिंक है उसे सेलेक्ट करे.

4. उसके बाद आपके मोबाइल पर verification Message आएगा और भीम ऐप verify हो जायेगा.

BHIM UPI PIN Set Up कैसे करे

भीम ऐप में Account बनने के बाद PIN Set Up करना पड़ता है. जब भी आप कोई transaction करेंगे तो यह पिन आपको डालना पड़ेगा. UPI PIN बनाने के लिए निचे दिए गए steps को follow करे.

step 1 : Add bank account पर क्लिक करना है. उसके बाद अपना बैंक अकाउंट select करना है. ाआपके मोबाइल नंबर से जितने भी account जुड़ा होगा सभी list दिखे गए. उसमें से कोई एक खता चुन ले.

step 2 : उसके बाद आप से debit card का last 6 digit और expiry date पूछेगा.

step 3 : अब आपसे UPI PIN रखने केलिए पुछेगा. जो आपको transaction करते time पूछेगा.

BHIM App से पैसे कैसे कमाए?

भीम ऐप से पैसे कमाने केलिए cashback एक अच्छा option है. जब भी कोई transaction करते हो तो भीम एप्प के द्वारा cashback दिया जाता है.

यह ऐप के नए योजनाओ से ग्राहकों को 750 रुपये तक मिलेगा, और व्यपारियो को 1000 रुपये तक cashback मिल सकता है.

तो चलिये में आपको और भी बहुत सारे तरीके बताउंगा जिनका उपयोग करके पैसे कमा सकते है.

1. BHIM APP welcome gift पहला ट्रांसक्शन केलिए

जब कोई new user भीम ऐप पर पहला transaction करता है. तो उनको 51 रुपये का welcome gift दिया जाता है. इस gift को claim करने केलिए 1 रुपए का भी लेनदेन कर सकते है. यह offer सभी users केलिए है जो अभी तक इस offer का उपयोग नहीं किये है.

2. भीम ऐप से 500 रुपए तक का कैशबैक पाए

जब भी आप भिम ऐप UPI से कोई बी ट्रांसक्शन करते हो तो आपको 25 रुपए का cashback दिया जायेगा. लेकिन आपके द्वारा किया गया transaction 100 रुपए से ज्यादा होना चाहिए. तभी जाकर आपको कैशबैक मिलेगा. प्रति user हर महीने 500 रुपये तक का कैशबैक पा सकता है.

प्रतिमाह लेनदेन के आधार पर भी कैशबैक दिया जायेगा. जो user प्रतिमाह 25 से ज्यादा और 50 से कम लेनदेन करता है तो उनको 100 रुपए का कैशबैक दिया जायेगा. जो Bhim user हर महीने 50 से ज्यादा और 100 से कम लेनदेन करता है, तो उन्हें 200 रुपया कैशबैक मिलेगा. 100 से ज्यादा लेनदेन करने वालो को 250 रुपया cashback मिलेगा.

3. BHIM APP Referal program

भीम ऐप से पैसे कमाने का यह भी एक अच्छा तरीखा है. अगर आप के Referal link से कोई App डाउनलोड करता है तो 10 रुपया मिलेगा. आपके लिंक से अगर 10 लोग इनस्टॉल daily करते है तो 100 रुपए कमा सकते है हर रोज.

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. इस article में मैंने पूरी जानकारी देने के कोसिस की है. अगर कहीं कुछ गलती हो या कुछ जोड़ना हो तो कमेंट करके बताएगा. कोई doubt हो तो इस लेख के सम्बन्ध में तो हमसे पूछ सकते है.

यदि आपको मेरा पोस्ट पसंद आया हो या कुछ सिखने को मिला हो तो अपने दोस्तों के साथ share कीजिये सोशल मीडिया साइट पर जैसे facebook, Twitter, Whatsapp और दूसरे सोशल मीडिया साइट पर.

My name is Maaz Ahmad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

Leave a Comment